सुरक्षा बल और ग्रामीणों के बीच दिखने लगा आपसी तालमेल और विश्वास... सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी द्वारा अयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम में डुब्बाटोटा के सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया लाभ

सुरक्षा बल और ग्रामीणों के बीच दिखने लगा आपसी तालमेल और विश्वास... सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी द्वारा अयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम में डुब्बाटोटा के सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया लाभ
सुरक्षा बल और ग्रामीणों के बीच दिखने लगा आपसी तालमेल और विश्वास... सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी द्वारा अयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम में डुब्बाटोटा के सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया लाभ

सुकमा -जिला सुकमा के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित दुब्बाटोटा गाँव में नक्सलीयों से लोहा ले रहे सी ० आर ० पी ० एफ ० 150 वीं वाहिनी के द्वारा ग्राम दुब्बारोटा के ग्रामीणों हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम दुब्बाटोटा पंचायत के आसपास के सभी ग्रामीणों को उनकी जरूरत के अनुसार विभिन्न सामग्रीयों का वितरण किया गया ।

जिसमें ग्रामीणों को दैनिक आवश्यकता के अनुसार मच्छरदानी , रेडियो , सोलर लैप स्टील के बर्तन , नोट बुक पेन , पेन्सिल , रबर , शार्पनर एवं स्कूल बैग तथा दुब्बाटोटा के गर्ल्स हॉस्टल में 31 बालिकाओं को टी - शर्ट एवं जिस पेंट का निशुल्क वितरण किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान ग्राम दुब्बाटोटा में 150 वीं वाहिनी द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प का भी आयोजन व निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गयज्ञ इस दौरान सभी ग्रामवासियों के लिए नाश्ते का भी प्रबंध किया गया तथा बच्चों को फ्रूटी एवं चिप्स बिस्कुट , मुंग दाल वितरित किया गया I

 कार्यक्रम के दौरान कोविड -19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सरकार द्वारा जारी कोविड नियंत्रण नियमों का पालन किया गया एवं इसके संबंध में ग्रामीणों को भी अवगत कराया गया । श्री राजेश यादव , कमाण्डेन्ट- 150 वीं वाहिनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 150 वीं वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ ० इस इलाके की विकास के लिए हमेशा तत्पर है तथा आपके विकास के लिए जो भी सहयोग होगा वह हम करते रहेंगे ।

उन्होने सुरक्षाबलों के साथ बेहतर ताल - मेल बनाये रखने की तथा उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि आपके सहयोग के लिए 150 वीं वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ ० सदैव तत्पर है । उक्त कार्यक्रम के दौरान दुब्बाटोटा में श्री राजेश यादव , कमाण्डेन्ट -150 वीं वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ ० . डॉ o श्री बी ० वी ० राव ( वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ) , श्री राम प्रपन शर्मा ( उप ० कमा ० ) . श्री पाटिल मनोज प्रकाश ( सहा ० कमा ० ) . श्री शिव शंकर यादव ( सहा ० कमा ० ) व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।