गरबा के नाम पर हिन्दुओ की आस्था को ठेस पहुँचाने वन्या लॉन सहित अन्य पर एफ आई आर हेतु कोतवाली थाना मे सक्षम ने सौपा ज्ञापन :- अविनाश सिंह गौतम

गरबा के नाम पर हिन्दुओ की आस्था को ठेस पहुँचाने वन्या लॉन सहित अन्य पर एफ आई आर हेतु कोतवाली थाना मे सक्षम ने सौपा ज्ञापन :- अविनाश सिंह गौतम
गरबा के नाम पर हिन्दुओ की आस्था को ठेस पहुँचाने वन्या लॉन सहित अन्य पर एफ आई आर हेतु कोतवाली थाना मे सक्षम ने सौपा ज्ञापन :- अविनाश सिंह गौतम

गरबा के नाम पर हिन्दुओ की आस्था को ठेस पहुँचाने वन्या लॉन सहित अन्य पर एफ आई आर हेतु कोतवाली थाना मे सक्षम ने सौपा ज्ञापन :- अविनाश सिंह गौतम

जगदलपुर : अभी दशहरा महापर्व बस्तर मे मनाया जा रहा है, जहाँ कई समाज के लोग गरबा का आयोजन पुरे रीती रीवाज व संस्कृति के आधार पर मना रहे हैँ वही दूसरी ओर वन्या लॉन आयोजक तिशा ग्रुप इवेंट, लागु वाटिका , गुप्ता लॉन व चौपाटी मे जिस प्रकार माता दुर्गा को प्रसन्न करने वाले गरबा नृत्य का अपमान किया गया है जिसका साक्ष्य के रूप मे वीडियो आप को सौप रहे हैँ। पूर्व मे भी फूहड़ता फैलाने के नाम पर वन्या लॉन की शिकायत हमने कि थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसका नतीजा यह हुआ कि इन विधार्मियों ने हिन्दुओ की आस्था को ठेस पहुँचाया जो कि असहनिय है।

वन्या लॉन के वीडियो मे साफ दिखाई व सुनाई दे रहा है कि उसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है उसका देसिबल तय मानक से बहुत अधिक है वही लॉन के दूसरी ओर दलपतसागर तालाब है जो कि पूर्ण रूप से ग्रीन लैंड एरिया के अंतर्गत आता है तो किस आधार पर वन्या लॉन संचालक व समिति को dj बजाने की अनुमती प्रदान की ओ रतय मानक से अधिक देसिबल मे।

इन आयोजन समितियो पर हिन्दुओ की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 के तहत FIR दर्ज की जाए।