बेमेतरा:बीजा पंचायत में हुआ खेलकूद का आयोजन




संजू जैन:7000885784
देवरबीजा:साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बीजा में हरेली पर्व के उपलक्ष्य में खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी हर्षोल्लास के कि उपस्थिति में हुआ जिसमें बहुत से ग्रामीण खेलकुद में भाग लिए नारियल फेंक, कुर्सी दौड़ ,रस्सी खींचने जैसे खेल आयोजित किया गया था नारियल फेंक में सुंदर लाल पटेल प्रथम आया, दूसरा सतीश पटेल, कुर्सी दौड़ में भी सुंदर लाल पटेल प्रथम आया ,रज्जाक खान दूसरा रस्सी खींचने में भी सुंदरलाल का टीम प्रथम आया तथा और हेमंत पटेल का टीम दूसरा आया प्रथम और सेकंड आने वाले प्रतियोगिता को सरपंच गायत्री ठाकुर, उपसरपंच अर्जुन पटेल के द्वारा प्रथम और दूसरा आने वाले को पुरस्कार दिया गया इस दौरान पंचायत के समस्त पदाधिकारी, सचिव ग्रामीण उपस्थित थे