सूने मकान में अज्ञात चोरों ने 12 हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवरात किए पार।

सूने मकान में अज्ञात चोरों ने 12 हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवरात किए पार।
सूने मकान में अज्ञात चोरों ने 12 हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवरात किए पार।

कुंवरपुर में भुक्खड़ चोरों ने खाना खाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम ,

लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर बस्तीके घटिया पारा में अज्ञात चोरों के द्वारा 81 हजार का जेवर व नगद पैसा पार किए तारीख 12 जुलाई दिन मंगलवार के मध्य रात को राजेश सारथी पिता बिट्टन सारथी के घर के खिड़की में ईटा को हटाकर अज्ञात चोर लोग घुस गए तथा अंदर में दो कमरों में ताला लगा हुआ था जिस ताला को तोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा वही उसके सामने वाले रूम में उसके बड़े पापा व बड़ी मां रहती है जिस रूम को चोरों के द्वारा सिंखड़ी लगाकर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमे सोना चांदी के जेवर तथा ₹12000 नगद टोटल 81000 पार कर दी गई जानकारी अनुसार बताया गया कि राजेश सारथी के द्वारा मंगलवार वह को दोपहर में ही अपने घर कुंवरपुर से कुसमी अपने नाना नानी के यहां गया तथा उसकी पत्नी शीला सारथी को श्रीनगर पहले ही छोड़ दिया था तब अज्ञात चोरों के द्वारा सुनसान घर को देखते हुए सामने की खिड़की से ईट को हटाकर अंदर घुसकर कमरे के दरवाजे में लगा ताला को तोड़कर अंदर घुस कर तकिया के नीचे रखे अलमारी के चाबी को निकालकर अलमारी खोलकर टोटल 81 हजार का जेवर व नगद पैसा पार कर दिया गया तथा चोरों के द्वारा खाना भी निकाल कर खाया गया तब रात लगभग 3:00 बजे उसके बड़े पापा वह बड़ी मां पेशाब करने के लिए दरवाजा को खोलने का प्रयास किया तो बाहर से सिंखडी लगा हुआ था तब उसकी बड़ी मां और बड़े पापा जोर-जोर से आवाज देने लगे तो आसपास के लोग 3:00 बजे रात को उठकर खोलें तथा राजेश सारथी के रूम का दरवाजा खुला पाया गया तब तब उन लोगों को ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोरों के द्वारा राजेश सारथी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तब बाद में राजेश सरथी को फोन के माध्यम से चोरी की घटना के बारे में जानकारी दिए वही राजेश साथी लगभग 8:00 बजे कुसमी से कुंवरपुर घर देखा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया तब रिपोर्ट के लिए लखनपुर थाने पहुंचे तत्काल पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद तत्काल एसआई अरुण गुप्ता वह पुलिस स्टाफ के द्वारा जाकर जांच किया गया तथा इसकी जानकारी डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को दिया गया डॉग स्क्वायड की टीम तो नहीं आए थे फॉरेंसिक टीम के लोग आए और जांच किए चले गए वहीं पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है तथा बताया जा रहा है घर के पड़ोस में ही सुशील सारथी पिता एएसआई चंदेश्वर के यहां घर के सामने वाले बाउंड्री को छलांग मार के ऊपर की छत पर चढ़कर रूम में रखे अलमारी को खोल कर अलमारी में रखे सौंदर्य प्रसाधन वह रखे कपड़े को पूरा निकाल कर इधर-उधर फेंक दिया गया था जहां उन्हें कुछ नहीं मिला तो वहां से भाग निकले