अनुशासन, परिश्रम, दृढप्रतिज्ञा ही एक विद्यार्थी को जीवन में सफल बनाता है- कलेक्टर विनीत नन्दनवार *विज्ञान और गणितीय कौशल में बच्चों ने प्रस्तुत किया रोचक प्रोजेक्ट




*सुकमा 02 अक्टूबर 2021/* विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, परिश्रम और अपने लक्ष्य को पाने का दृढनिश्चय ही आपको दूसरों से बेहतर बनाएगा। अपने विद्यार्थी जीवन में किए कठिन परिश्रम और पढ़ाई के प्रति सच्ची लगन का ही नतीजा है कि आज मैं एक आई.ए.एस अधिकारी के रुप में आप सबके सामने खड़ा हूँ। कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने ये बातें कहते हुए सुकमा जिले के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि निरंतर बेहतर करने का प्रयास निडर होकर करना चाहिए क्योंकि आप या तों सफल होंगे या कुछ सीखेंगें।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति केन्द्र सुकमा में शिक्षा विभाग द्वारा “पढ़ई तुंहर दुआर 2.0“ कार्यक्रम के अन्तर्गत शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तिनों विकासखण्ड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से चयनित हुए छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। इन छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम शाला स्तरीय, संकुल स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कुशल प्रदर्शन से चयनित होते हुए आज जिला स्तरीय प्रतियोेगिता में अपना पठन कौशल, विज्ञान प्रयोग, गणितीय कौशल, हस्तपुस्तिका निर्माण एवं प्रोजेक्ट कार्य का प्रर्दशन किया।
*कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने किया मूल्यांकन, छात्रों को किया पुरस्कृत*
डेढ़ साल बाद स्कूल खुलने से बच्चों में उत्साह साफ नजर आ रहा था। किसी ने अपने विद्यालय का मॉडल प्रर्दशित कर विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं से निर्णायकों को अवगत कराया तो किसी ने अपनी सुन्दर लेखन कौशल से निर्णायकों का मन जीता। छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट कार्य, हस्तनिर्मित पुस्तिका, पठन कौशल, गणितीय कौशल का अवलोकन स्वयं कलेक्टर श्री नन्दनवार एवं कार्यक्रम में पधारे जनप्रतिनिधियों ने किया और प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया। हर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राएं पुरस्कृत किए गए। हस्तलिखित पुस्तिका कक्षा पहली से तीसरी की प्रतियोगिता में कु.रवीना यादव प्रथम तथा के. जया आफरीन द्वितीय रहीं। कक्षा चौंथी और पाँचवी की प्रतियोगिता में रंजीत बघेल प्रथम एवं कुट्टी नाग ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विज्ञान प्रयोग प्रतियोगिता में अंश सोड़ी को प्रथम, मड़कम छोटू को द्वितीय पुरस्कार मिला। गणितीय कौशल में कु.चांदनी बघेल प्रथम एवं मुण्डा वेट्टी द्वितीय, प्रोजेक्ट कार्य में दिव्यांगी बांधे प्रथम, कु. चांदनी द्वितीय तथा पठन कौशल में आस किरण को प्रथत पुरस्कार और करतम सुरेश को द्वितीय पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सुकमा की उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री राजेश नारा एवं जनप्रतिनिधिगण सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद, डीएमसी श्री एसएस चौहान, समस्त बीइओ, बीआरसी, शिक्षक गण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।