रौनियार समाज समिति बकिरमा इकाई अंबिकापुर द्वारा समाज में फैले कुरीतियों को लेकर की गई विशाल समेलन

Rauniyar Samaj Samiti Bakirma Unit Ambikapur organized a huge conference regarding the evils spread in the society.

रौनियार समाज समिति बकिरमा इकाई अंबिकापुर द्वारा समाज में फैले कुरीतियों को लेकर की गई विशाल समेलन
रौनियार समाज समिति बकिरमा इकाई अंबिकापुर द्वारा समाज में फैले कुरीतियों को लेकर की गई विशाल समेलन

लखनपुर- सरगुजा जिला क्षेत्र अंतर्गत साडबर मंदिर के पास रौनियर समाज समिति बकिरमा इकाई अंबिकापुर द्वारा समाज में फैले कुरीतियों को लेकर समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में समाज के लोगों का समेलन किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार सर्व प्रथम समाज के इस्ट देवताओं के छाया चित्र में फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई और समाज में फैले निम्न कुप्रथा जैसे दहेज समाज के लिए अभिशाप हैं, किशोर अवस्था में छोटी छोटी बातो को लेकर आत्मा हत्या मां बाप पर प्रभाव पड़ता है इस संबंध में, बेटे बेटियों को समानता का अधिकार, बेटी का घर ना बसने देने में मायका पक्ष कितने जिमेदार, सास ससुर एवम मां बाप के प्रति बेटा बेटी एवं बहु और दामाद का दायित्व के विषय में समेलन में समाज के लोगों द्वारा गीत भाषण निबंध प्रतियोगिता कर जागरूक करने का प्रयास किया गया। और समाज के बच्चो द्वारा परीक्षा में उत्कृष्ट अंक और कार्य करने वालों को समाज के पदाधिकारियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया

 

इस कार्यक्रम में - प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता, ब्रह्मकुमारी विद्या दीदी, समाज सेवी मंगल पांडे, रौनियार समाज बकरीमा इकाई अंबिकापुर अध्यक्ष जगननाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, महामंत्री संतोष गुप्ता, सचिव सेवक गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, युवा अध्यक्ष अरुण गुप्ता समेत हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।