CG:लोगो की आस्था एवं विश्वास का केंद्र ठाकुर देवता मंदिर...मंदिर में छत निर्माण हेतु दिए 60 हजार रुपए की स्वीकृति...बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रांका में आयोजित ठाकुर देवता मंदिर स्थापना समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रांका में आयोजित ठाकुर देवता मंदिर स्थापना समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल.....
सर्वप्रथम गांव के प्रमुख देवता ठाकुर देवता मंदिर में विधिविधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा जी ने कहा कि गांव बनाने की परंपरा बहुत पुरानी है,जिसे आज भी ग्रामीणों द्वारा ग्राम के आराध्य ठाकुर देव सहित ग्राम के अन्य देवी देवताओं का आह्वान कर गांव बनाने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है,जिस तरह गांव चलाने की पूरी ज़िम्मेदारी गांव के बुजुर्गों पर रहती है, कुछ भी कार्यक्रम मुखिया को बिना पूछे नहीं करते हैं, मतलब सार्वजनिक काम हो तो पूरी ज़िम्मेदारी एवं मार्गदर्शक के रुप में बड़ों की भूमिका रहती है,उसी तरह से गांव में ठाकुर देवता है,ठाकुर देवता ग्राम के सब देवता में से बड़े माने जाते हैं,जिस प्रकार खरीफ फसल की बोआई के पहले अक्षय तृतीया पर किसानों द्वारा ठाकुर देव में दोना में धान भरकर बैगा के पूजा पाठ के बाद दोना से भरे धान को अपने खेतों में जाकर छिड़कते हैं,इसी प्रकार फसल कटाई व मिंजाई के बाद सभी किसान अपने-अपने घरों से धान का एक-एक बीड़ा ठाकुर देव में चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर धन धान्य से भरपूर रहने की कामना करते हैं,ठाकुर देव में चढ़े इस धान बीड़ा को बैगा अपने सेवा के रूप उसे रखता है इस अवसर पर मंगत साहू अध्यक्ष प्रतिनिधी नगर पालिका परिषद बेमेतरा, सिददीक खान सभापति जनपद पंचायत बेरला,रामखिलावन साहू पूर्व सरपंच,संतोष टंडन सरपच प्रतिनिधि, पप्पू साहू,रमेश साहू,प्रमोद साहू, बलराम साहू,भूषण साहू,रमेश्वर निषाद,प्रहलाद साहू,अवध साहू, जयनारायण साहू,ऋषि साहू, खूबचंद साहू,मोतीलाल साहू,अशोक साहू, भुरू निषाद,परसादी साहू,मनोज साहू, हेमकुमार सेन,जीवन साहू,प्रीतराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित