मां शीतला मंदिर सिहावा में सवा लाख गायत्री महामंत्र का जाप...

मां शीतला मंदिर सिहावा में सवा लाख गायत्री महामंत्र का जाप...
मां शीतला मंदिर सिहावा में सवा लाख गायत्री महामंत्र का जाप...

नगरी ,108 कुण्डीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ नगरी के सफलता पूर्वक सम्पन के लिए सभी सप्त ऋषियों के साथ आदिशक्ति मां शीतला सिहावा में रविवार को सवालाख गायत्री महामंत्र का अनुष्ठान किया गया सभी सप्त ऋषियो एवं मां शीतला के साथ लगभग सोलह लाख गायत्री मंत्र का जप पूरा किया गया । मां शीतला मंदिर में लगभग 300 गायत्री साधको ने अनुष्ठान में भाग लिया अनुष्ठान के बाद पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ यज्ञ में दो बहनों का पुंसवन संस्कार , एक अन्नप्रासन संस्कार एवं एक जन्मदिन संस्कार मनाया गया ।

     अनुष्ठान एवं यज्ञ के बाद गायत्री शक्तिपीठ नगरी के ट्रस्ट मंडल का पुनर्गठन किया गया जिसमें 11 सदस्यों का ट्रस्ट मंडल बनाया गया, प्रमुख प्रबंध द्रस्टी रमेश कुमार सार्वा ,सहायक प्रबंध ट्रस्टी

बलराम कंचन एवं सचिव मदनलाल सेन , कोषाध्यक्ष रवि सोन को चुना गया

टूस्ट मंडल के चुनाव के लिए रायपुर उपजोन से सी.पी.

साहू उप जोन समन्वयक, एम.एल. साहू सहायक उपजोन समन्वयक, जिला समन्वयक दिलीप नाग, कमल देवांगन प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी कुरूद, सूरज लाम्बा. प्रदीप देवांगन, एल.एस. यादव सर जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

    नगरी ब्लाक की ओर से चित्रभानु तेजस, सुरेश कुमार साहू, घनेश्वर साहू, सुंदरलाल साहू, सोफसिंग साहू, रामजी बोदले, चुन्नु लाल साहू ,टेमन कश्यप, रतिराम सामरथ, लखन लाल साहू, धमेन्द्र साहू, हरकराम साहू, मिश्री साहू, अमर सिंह मरकाम, उमेंद ध्रुव, भुनेश्वर नागवंशी, रमेश कुमार साहू, शिवकुमार सरोज, अशोक मरकाम, शिवनाथ मंडावी, सूर्या नेताम, रतिराम ध्रुव, शेखर कुजाम, ओमप्रकाश नागवंशी, नंदलाल यादव, रामकुवर सार्वा, गायत्री साहू, शशिकला बैरागी, रिकेश्वरी साहू, तीरथ साहू, साधना अग्रवाल, चन्द्रकला कश्यप, बसंत चंद्रवंशी, किरण साहू,

बिमला मरकाम, जागेश्वरी सलाम, रूखमणी साहू एवं अनेक भाई बहनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी गरीमामयी उपस्थिति प्रदान किये ।