उत्साह और आस्था के बीच राम नवमी को निकली बेलरगांव भव्य शोभायात्रा...राम भक्तो की उमड़ी भीड़...जगह-जगह हुआ स्वागत...




नगरी बेलर...गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर बेलरगांव के बस स्टेशन से शाम को निकली गई भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा जो धीरे-धीरे बढ़ती गई जगह-जगह इसका स्वागत किया गया डीजे के धुन पर राम भक्त जमकर थिरकते रहे...
हिन्दू संगठन बेलरगांव द्वारा रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा निकालते हैं यह परंपरा अब तक कायम है....श्रीरामनवमी पर्व के अवसर पर गुरूवार को बेलर बस स्टेशन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रथ में भगवान राम जी की प्रतिमा विराजित थी। पूजा अर्चना के बाद शाम को शोभायात्रा निकलेगी...यह शोभायात्रा सड़क पारा, चालीपारा, आवास पारा, पुरान हटवार पारा , शीतल पारा, बिचापारा, से आगे बढ़ी शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन संस्था संगठन, समाज की ओर से स्वागत किया गया...इस शोभायात्रा को भव्य बनाने काफी दिनों से हिन्दू संगठन तैयारी की गई थी...बेलर को भगवा ध्वज व तोरण से सजाकर मनमोहकता लाया गया था...पूरा बेलर राममय हो गया। सभी ने प्रभु के सम्मुख जनकल्याण की कामना के साथ प्रभु रामजी के सम्मुख अर्जी लगाई।