सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया वडी सताए(बड़ी शीतला माता) पर्व

सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया वडी सताए(बड़ी शीतला माता) पर्व

भीलवाड़ा। सिंधी समाज का धर्माउ महीना छोटी सताए, नागपंचमी, टीजड़ी, बड़ी सताए पर्व महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास से विधि विधान द्वारा मनाये। कुँए, बावड़िया, तालाब के पास बैठ कर वडी सताए पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया गया।सिंधी समाज के युवा समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि आज सुबह से ही सिंधी समाज की महिलाओं ने सबसे पहले एक दिन पूर्व बनाया गया ठंडा भोजन कन्या को जिमाया।उसके बाद कुँए, तालाब, बावड़ियों पर जा कर  माता शीतला की पूजा अर्चना की व बच्चों को छोटी माता, बड़ी माता व मौसमी बीमारियों से बच्चों के बचाव कर स्वस्थ रखने व कोरोना की तीसरी लहर न आये जोली फैलाकर शीतला माता से आराधना की।वह माता को मीठी मानी, चहरी मानी, खटो भत आदि ठंडे भोजन का भोग लगाया।आज सभी सिंधी समाज के घरों में सारे दिन ठंडा भोजन ही किया गया। यह भजन गा कर निमाणी विनती की।
 " सावन माई,बारह माई सताए आई भरियू  जोलियु दे सच्ची माई शीतला ऐड़ो मुँह करे,सतीय झावा सत पुट सत ही सुवाणा"
पूजा अर्चना में जिम्मी मोतियानी, रुक्मणी लखवानी,पूनम मोतियानी, शांता बहरवानी,जया मोतियानी,गोमी बहरवानी, नीलम बहरवानी,हीर मोतियानी, पूनम गुरनानी,सिमरन मोतियानी,लाजवंती लखवानी,अर्पिता इसरानी,अनुराधा बहरवानी,तनीषा मोतियानी,रोमा लखवानी,विधि दत्ता,वर्षा टिकयानी,शोभा आवतानी, माया खोतानी,भावना प्रितवानी,हर्षा निहलचंदानी,विना हेमनानी, मुस्कान लखवानी, हेमा लालवानी, हेमा लखवानी, सिद्धि जगत्यानी,वाणी निहालानी, दिव्या लखवानी, जया गोपलानी, मानसी लखवानी,भावना डेटवानी, काव्या झामनानी,पुष्पा खोतानी, मेगा खोतानी, विनीताB खोतानी,सोनी झामनानी,मनीषा,वर्षा,साक्ष, पिंकी, वर्षा रंगलानी, प्रिया रंगलानी, काजल रंगलानी, कोमल बत्रा, नीतू जेसवानी, टीना इसरानी, भूमि मेलवानी, सविता जेसवानी,पुष्पा सिंधी, इंदिरा सिंधी, बबिता आसवानी, दीपा विशनानी,माही कलवानी, साक्षी लालवानी, निशा मामनानी, वीना लखानी, गुड्डू लालवानी सहित समाज की अन्य महिलाएं मौजूद थी।