CG - आदर्श ग्राम डिहीपारा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ फाइनल...




आदर्श ग्राम डिहीपारा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ फाइनल
करमरी ने भीरागांव को हराकर खिताब किया अपने नाम
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल (डिहीपारा) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व एवं गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता रविशास्त्री स्टेडियम में दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका फाइनल मैच 8 अक्टूबर को करमरी और भीरागांव के मध्य खिताबी मुकाबला खेला गया जिसमें करमरी ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में विपक्षी टीम भीरागांव को 90 रनों तक बनाने दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए करमरी की टीम पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों का लक्ष्य आसानी से बना सकी।
इस टीम के हीरो रहे बृज कुमार जो की करमरी से खेलते हुए उन्होंने नाबाद 52 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और इन्हीं के बदोलत टीम फाइनल में ट्राफी पर कब्जा किया बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला दोनों तरफ से चौकों और छक्कों के बरसात देखने को मिली विजेता टीम करमरी को सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा 15001 रू और उप विजेता भीरागांव टीम को 7001 रू जनपद सदस्य के हाथों दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि रघुनाथ मरकाम जनपद सदस्य बड़ेराजपुर, विशिष्ट अतिथि मोतीलाल राठोर, सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, घड़वा राम मरकाम, राजेश नेताम , सोनसाय नेताम वार्ड पंच, हिरोबाई, राजुला मरकाम, अध्यक्ष बिंधुराम मरकाम उपाध्यक्ष मंगलुराम मरकाम, सचिव विनोद मरकाम, कोषाध्यक्ष दिनेश मरकाम, सहसचिव कमलेश मंडावी, संयोजक रतिराम नेताम, संतराम मरकाम, सुकदेव नेताम,सहदेव मरकाम, लाम पट्टी, दसरूराम, श्री चौरसिंह मंडावी, मोहन बट्टी, नोहरसिंह नेताम माहरू मण्डाची फरसू बट्टी घनश्याम मरकाम, सुग्रीव वट्टी, संतोष मरकाम, मोलीराम मरकाम, सोहन मण्डावी, वानमाच मरकाम, जयसिंह नेताम, राम मावी , सुरेश मण्डावी , पिंटूराम, अमरलाल, हेमराज, सनिन, रोहित्र, संतोष, रामेश्वर, नरेन्द्र, मंधनाथ, सरवन, सतुलाल, शियाराम, बुधमन, मनीष निपेश, अनेश्वर, अमृतलाल, सियाराम, विनेश, सुकदास, प्रेमलाल, रघुनाथ, किशोर, बिजेश जीवन जगबंधु,मलशाय मरकाम, शिवलाल नेताम सहदेव मरकाम क्रिकेट समिति के सदस्य युवा संगठन डिहीपारा के सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे।