CG- विधायक ने बजाया बैंड VIDEO: शादी समारोह में पहुंचे थे कांग्रेस विधायक.... बैंड बजाने लगे विधायक जी.... कोहनी का भी किया इस्तेमाल.... लोगों ने जमकर किया डांस.... देखें वीडियो में MLA का अनोखा अंदाज.....
Chhattisgarh Video of MLA Playing Band Viral Kondagaon News: केशकाल विधायक संतराम नेताम अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. परिवारिक शादी में एक बार फिर केशकाल विधायक संतराम नेताम का अनोखा अंदाज देखने को मिला. कांग्रेस विधायक संतराम नेताम का बैंड बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में संतराम एक शादी समारोह में बैंड पार्टी के साथ बैंड बजाते हुए नजर आ रहे हैं. करीब 1 मिनट की इस वीडियो में संतराम पूरे उत्साह के साथ बैंड बजा रहे हैं. (Keshkal MLA Santram Netam Viral Video, Kondagaon News, Chhattisgarh Video of MLA Playing Band Viral)




Chhattisgarh Video of MLA Playing Band Viral
Kondagaon News: केशकाल विधायक संतराम नेताम अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. परिवारिक शादी में एक बार फिर केशकाल विधायक संतराम नेताम का अनोखा अंदाज देखने को मिला. कांग्रेस विधायक संतराम नेताम का बैंड बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में संतराम एक शादी समारोह में बैंड पार्टी के साथ बैंड बजाते हुए नजर आ रहे हैं. करीब 1 मिनट की इस वीडियो में संतराम पूरे उत्साह के साथ बैंड बजा रहे हैं. (Keshkal MLA Santram Netam Viral Video, Kondagaon News, Chhattisgarh Video of MLA Playing Band Viral)
वहीं धुन में सामने की तरफ लोग नाचते दिख रहे हैं. बीच-बीच में बैंड से अलग अलग तरह की आवाज निकालने के लिए वे अपनी कोहनी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों को विधायक का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. बता दें संतराम नेताम छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. वे पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुए थे. (Keshkal MLA Santram Netam Viral Video, Kondagaon News, Chhattisgarh Video of MLA Playing Band Viral)
जहां उन्होंने बैंड (निशान बाजा) बजाकर मनोरंजन किया. कोहनी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. विधायक संतराम नेताम ने कहा कि बैंड बजाने का बचपन से ही मेरा शौक रहा है. बचपन में बैंड बजाना सीखा था. उन्होंने कहा की मुझे सामान्य जिंदगी जीना बेहद पसंद है. इसके पहले दशहरा उत्सव में रावण के भाई कुंभकरण के लिबास में नजर आए थे. (Keshkal MLA Santram Netam Viral Video, Kondagaon News, Chhattisgarh Video of MLA Playing Band Viral)