CG :बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर कि महिला कमांडो की टीम रात को हाथ में लाटी लेकर करते है गश्त

CG :बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर कि महिला कमांडो की टीम रात को हाथ में लाटी लेकर करते है गश्त

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के नवागढ.धानसभा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर नगर कि महिला कमांडो इन दिनों  नगर में लगातार रात्रि में गश्त लगाते हुए नजर आ रहे हैं,और गांव को नशा मुक्त़ एवं स्वच्छ और सुंदर बनाने लागातार प्रयास किया जा रहा है।इसी दौरान रविवार को रात्रि में महिला कमांडो द्वारा गश्त  लागये गये जिसमें ,महिला कमांडो के द्वारा  लगातार गांवों में आसामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिसमें महिला कमांडो कि फ़ौज हाथ में डंडा लिए एक साथ निकालकर सिटी बजाते गली मोहल्ले एवं चौक चौराहों पर घूमते हुए नजर आए, जिसमें नगर के शराबी और जुआरी के असामाजिक तत्वों के लोग सिटी कि आवाज सुनते ही लोग रफूचक्कर होकर भागते रहें ‌। 

इस अवसर पर सरपंच बिसाहू राम साहू, योगेश साहू, ओमप्रकाश साहू,उत्तरा  साहू, पुष्पा  साहू,मालती  साहू,मनोजिन,आरती बंजारे,शकुन साहू,कुमारी,गोदावरी, गुलापा साहू, परमिला, सहित लोग मौजूद रहे।