जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।




जयनगर सितेश सिरदार:–सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया। या न्योता भोजन छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए समाज की इसी परम्परा का सहारा ले रही है प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना में समुदाय की भागीदारी जोड़ते हुए न्योता भोजन की अनूठी पहल की गई है, न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है, तथा बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जा सकेगा, इस दौरान न्योता भोज में बरपारा प्राथमिक के बच्चे पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन करके अति प्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बतौर मुख्य अतिथि बिंझिया समाज के प्रदेश महामंत्री देवशरण सिंह, भाजयूमो महामंत्री, संतानु सिंह चौहान, विनोद बिंझिया,दीपनारायण, विद्यालय की एच एम संगीत विश्वास, शर्मा सर, मिश्रा सर, श्रीवास्तव सर, नवनियुक्त पुरुस्कार साहू,एवं जनप्रतिनिधि व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।