प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड का निर्माण कार्य हुआ शुरू।




विक्रमादित्य सिंह देव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का सराहनीय पहल
लखनपुर सितेश सिरदार:–प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क ,लोगों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार|ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत लटोरी से कोरजा नवापारा तक एवं कोरजा नवापारा से गणेशपुर तक का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड निर्माण वर्ष पूर्व कराया गया था जिस की स्थिति अत्यंत जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं सभापति सहोदरी राजवाड़े के द्वारा संबंधित विभाग को क्षेत्र के रोड की समस्या के बारे में सीधे तौर पर पत्र लिखने के पश्चात वह निर्माण कार्य का प्रस्ताव विभाग के द्वारा भेजा गया था साथ ही लोगों की समस्याओं के बारे में जनपद सदस्य एवं सभापति प्रतिनिधि भानु राजवाड़े के द्वारा क्षेत्र के आवागमन की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेश के पदाधिकारी कांग्रेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी विक्रमादित्य सिंह देव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव को लोगों के बताए अनुसार समस्या से अवगत कराए जाने के पश्चात निर्माण कार्य की पहल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के अथक प्रयास से उन लोगों को हो रही आवागमन समस्याओं को लेकर तत्परता दिखाते हुए स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी ज्ञात हो कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के पश्चात सरगुजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा दुरुस्त करने के लिए काफी रोड निर्माण कार्य की कराया जा रहा है जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा मिलेगी लगातार कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा लोगों के समस्याओं के अनुरूप समस्या का समाधान करने के लिए लगातार प्रयास की जा रही है इस दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि भानु राजवाड़े, सरपंच सुखसाय पोर्ते, , विधायक प्रतिनिधि नंदलाल राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भूपेंद्र पैकरा, सचिव शिवनारायण सिंह गणेश राजवाड़े, वीरेंद्र राजवाडे, पसिंद्र , राकेश यादव, राजेश यादव सहित क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।