थाना कोडेनार में प्रार्थी ने शिकायत आवेदन दिया : जब वह घर पर नहीं था तब उसकी पत्नी के साथ में आरोपी बलदेव पोयम घर में घुस कर जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया




जगदलपुर (नया भारत) : थाना कोडेनार में दिनांक 05-01-2023 को प्रार्थी ने शिकायत आवेदन दिया कि जब वह घर पर नहीं था तब उसकी पत्नी के साथ में आरोपी बलदेव पोयम घर में घुस कर जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया |
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोडेनार में धारा 376, 506 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया |
थाना कोडनार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06-01-2023 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया |