Viral Video: खूंखार गोरिल्ला के पास फंसा छोटा-सा बच्चा, फिर गोरिल्ला ने की ऐसी हरकत, जिसे देख लोग भी रह गए सन्न- देखें वीडियो...
Viral Video: A small child trapped near the dreaded gorilla, then the gorilla did such an act, which people were shocked to see – watch the video… Viral Video: खूंखार गोरिल्ला के पास फंसा छोटा-सा बच्चा, फिर गोरिल्ला ने की ऐसी हरकत, जिसे देख लोग भी रह गए सन्न- देखें वीडियो...




Viral Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो देखें जा सकते है, जिसमे उनके आसपास लिखा रहता है, जंगली जानवरों से सभी को दूरी बनाए रखनी चाहिए. जब कभी भी हम किसी जंगली जानवर के पास जाते हैं तो वह में नुकसान पहुंचा ही देता है. आज हम आपको ऐसा एक खतरनाक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक बच्चा गोरिला के सामने फंस जाता है और इसके बाद गोरिल्ला बच्चे के साथ कुछ ऐसा करता है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक बच्चा गोरिल्ला के सामने फस जाता है और गोरिल्ला उसे उठाता है और फिर गिरा देता है इसके बाद कोई ना कुछ ऐसा करता है जिसे देखने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा. गोरिल्ला बच्चे के कान पकड़ता है और उसे पानी में घसीटा हुआ ले जाता है. हालांकि इसके बाद बच्चा नहीं बचता.
यहां देखें वायरल वीडियो-