Scooty Girl : पैर से ब्रेक लगाने वाली स्कूटी गर्ल्स के बारे में शख्स ने कही ऐसी बातें, सुनकर लोगों के उड़ गये होश- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...

Scooty Girl: The person said such things about Scooty girls who brake with their feet, people were shocked to hear – watch the funny video here… Scooty Girl : पैर से ब्रेक लगाने वाली स्कूटी गर्ल्स के बारे में शख्स ने कही ऐसी बातें, सुनकर लोगों के उड़ गये होश- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...

Scooty Girl : पैर से ब्रेक लगाने वाली स्कूटी गर्ल्स के बारे में शख्स ने कही ऐसी बातें, सुनकर लोगों के उड़ गये होश- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...
Scooty Girl : पैर से ब्रेक लगाने वाली स्कूटी गर्ल्स के बारे में शख्स ने कही ऐसी बातें, सुनकर लोगों के उड़ गये होश- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...

Scooty Girl :

 

नया भारत डेस्क : लड़कियां स्कूटी चलाते समय बैलेंस खो देती हैं और हादसे का शिकार हो जाती है. लड़कियों के स्कूटी चलाने पर लोग खूब सलाह भी देते हैं कि उन्हें किस तरह स्कूटी चलानी चाहिए. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें एक शख्स फनी अंदाज में उन लोगों को आड़े हाथों ले रहा है, जो लड़कियों की ड्राइविंग स्किल पर सवाल उठाते हैं. शख्स का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. (Scooty Girl)

शख्स का सलाह हुआ वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कहता दिख रहा है, “लड़कियों को क्यूं नहीं समझ आता है कि स्कूटी की ब्रेक हाथों में होती है पैरों में नहीं होती. इनको कैसे समझाया जा सकता है. क्यूं भाई इन्हीं को समझाना जरूरी है. उन कंपनी वालों को भी समझाया जा सकता है जो इतने सालों से स्कूटी बना रही हैं. उनको भी पता है कि लड़कियों को ये दिक्कत आ रही है. जो इतनी टेक्नोलॉजी की बात करते हैं कि अब तो हमारी स्कूटी स्मार्ट होगी. फलाने-फलाने सेंसर आएगी. (Scooty Girl)

यहां देखें वायरल वीडियो-