Drunk Man Viral News : नशे में धुत शख्स साइनबोर्ड पर चढ़ गया, फिर करने लगा ऐसी हरकत, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- यहाँ देखें वीडियो...

Trending Video: Drunk person climbed on the signboard, then started doing such act, everyone was stunned to see the scene – watch the video here… Trending Video: नशे में धुत शख्स साइनबोर्ड पर चढ़ गया, फिर करने लगा ऐसी हरकत, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- यहाँ देखें वीडियो...

Drunk Man Viral News : नशे में धुत शख्स साइनबोर्ड पर चढ़ गया, फिर करने लगा ऐसी हरकत, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- यहाँ देखें वीडियो...
Drunk Man Viral News : नशे में धुत शख्स साइनबोर्ड पर चढ़ गया, फिर करने लगा ऐसी हरकत, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- यहाँ देखें वीडियो...

Drunk Man Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर ऐसे अनेक वीडियो देखने को मिलते है जिनके नज़ारे चौका देते है, एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो नशे में साइनबोर्ड पर चढ़ जाता है. फिर वहीं पुशअप और स्ट्रेचिंग शुरू कर देता है. शख्स को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ आ जाती है. जिस तरह से शख्स साइनबोर्ड पर चढ़कर पुशअप लगा रहा है वो एक भारी मुसीबत में भी फंस सकता था. अगर उसका थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो वो हादसे का शिकार हो जाता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उड़िशा का बताया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपेने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. (Drunk Man Viral News)

शाइनबोर्ड पर चढ़ा शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स सड़क पर लगे शाइनबोर्ड पर चढ़ जाता है. मालूम होता है कि वो नशे में है और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहा है. शख्स सरकता हुआ साइनबोर्ड के बीच में आ जाता है और फिर पुशअप करने लगता है. इतना ही नहीं वो इस दौरान योगा भी करता है. शख्स ने इस दौरान शर्ट भी नहीं पहनी हुई है. शख्स की इस हरकत को देख सड़कों पर लोगों की लाइन लग गई. (Drunk Man Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-