Shocking Video: बर्मीज अजगर के पेट से निकला 5 फुट लंबा मगरमच्छ; खौफनाक वीडियो हुआ वायरल...
Shocking Video: 5-foot-long crocodile emerges from Burmese python's stomach; Creepy video went viral... Shocking Video: बर्मीज अजगर के पेट से निकला 5 फुट लंबा मगरमच्छ; खौफनाक वीडियो हुआ वायरल...




Shocking Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी-कभी मजेदार होते हैं तो कभी डरावने और भयानक होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. अमेरिका (US) के फ्लोरिडा (Florida) में एक पूरा घड़ियाल (Alligator) बर्मीज़ अजगर (Burmese python) के भीतर मिला. इंटरपर विचलित कर देने वाली फुटेज में यह सामने आया है. न्यूज़वीक के अनुसार, उस 18 फुट के अजगर को नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने पकड़ा था और फिर उसे मृत्यु दी गई. उन्होंने अजीब तरह से फूले हुए अजगर के भीतर की जांच करनी चाही और उन्हें एक पूरा 5 फुट का घड़ियाल अजगर के पेट में मिला. बर्मीज़ अजगरों को इस इलाके में घुसपैठिया माना गया है और साल 2022 अगस्त में फ्लोरिडा पायथन चैलेंज हुआ था.