Viral Video Today: कुत्ते को छोड़कर बाइक सवार पर हमला, तेंदुएं का यह वीडियो आपको कर देगा हैरान- देखें वीडियो
Viral Video Today: Leaving dog attacked on bike rider, this video of leopard will surprise you - watch video Viral Video Today: कुत्ते को छोड़कर बाइक सवार पर हमला, तेंदुएं का यह वीडियो आपको कर देगा हैरान- देखें वीडियो




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : अगर कोई खूंखार जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच जाता है और आतंक मचा देता है. ठीक इसी तरह का एक वीडियो मैसूर से सामने आया है. यहां एक तेंदुए ने शहर में तांडव मचाकर रख दिया और कई लोगों को घायल भी कर दिया. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने तेंदुए के वीडियो को ट्वीट किया है.
तेंदुए ने मचाया तांडव
वीडियो में आप देखेंगे कि तेंदुआ एक छते से कूदता है और सड़क पर पहुंच जाता है. वो वहां एक बाइक सवार को दबोचने की कोशिश करता है. शख्स बाइक लेकर सड़क पर ही लड़खड़ाकर गिर जाता है. फिर दूसरा शख्स उसे पकड़ने आता मगर वो भी तेंदुए की रडार पर आ जाता है. तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल हो गए.
यहां देखिए वीडियो