Monkey Viral News: कभी नहीं देखी होगा बन्दर की ऐसी चालाकी, दुकानदार के सर के ऊपर से चुराने लगा केला, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...

Monkey Viral News: You must have never seen such cleverness of a monkey, he started stealing a banana from the shopkeeper's head, then what happened next...- Watch video... Monkey Viral News: कभी नहीं देखी होगा बन्दर की ऐसी चालाकी, दुकानदार के सर के ऊपर से चुराने लगा केला, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...

Monkey Viral News: कभी नहीं देखी होगा बन्दर की ऐसी चालाकी, दुकानदार के सर के ऊपर से चुराने लगा केला, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...
Monkey Viral News: कभी नहीं देखी होगा बन्दर की ऐसी चालाकी, दुकानदार के सर के ऊपर से चुराने लगा केला, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...

Monkey Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : बंदर को सबसे शराराती जानवर कहा जाता है. वो कभी दूसरे जानवरों को परेशान करने लग जाते हैं तो कभी खाने का सामान चुराकर भाग जाते हैं. कई बार बंदर इंसानों की कीमती चीजें लेकर भाग जाते हैं और जब तक उन्हें खाने की चीजें ना मिले लौटाते नहीं है. फिलहाल बंदर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो हर किसी को चौंका रहा है. इसमें बंदर दुकानदार के सामने से केले चुराकर भाग जाता है. नजर पड़ने के बाद भी दुकानदार उसे पकड़ नहीं पाता. (Monkey Viral News)

बंदर ने चुराए केले

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदर फल वाली दुकान के पास पहुंचता है. उसे अन्य फलों के साथ-साथ टंगे हुए केले भी दिखते हैं. फिर क्या था बंदर तुरंत छज्जे पर चढ़ गया और टंगे हुए केलों को लेने के लिए जुगाड़ लगाने लगा. एकाएक उसे एक युक्ति सूझी उसने उस रस्सी को ऊपर खींचना शुरू कर दिया जिस पर केले टंगे हुए थे. बंदर ने देखते ही देखते दर्जन भर केले ऊपर खींच लिए और वहां से भाग निकला. (Monkey Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-