Bird Dance Viral Video: पक्षी ने अपने पार्टनर को इम्प्रेस के लिए किया खूबसूरत डांस, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- पहली बार देखा ऐसा वीडियो...
Bird Dance Viral Video: The bird did a beautiful dance to impress its partner, social media users said - saw such a video for the first time... Bird Dance Viral Video: पक्षी ने अपने पार्टनर को इम्प्रेस के लिए किया खूबसूरत डांस, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- पहली बार देखा ऐसा वीडियो...




Bird Dance Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया आये दिन मजेदार वीडियो वायरल (VIRAL VIDEO ) होते रहते हैं. इनमें कई चीजें हंसाने (Funny video) वाली होती है, तो कई चीजों को देखकर हैरानी भी होती है. हालांकि कई बार कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं, जिसे देखने के बाद हमारे दिन बन जाता है. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर(SHARE) किया गया है. जिसे देखने के बाद आपका मन एकदम खुश हो जाएगा क्योंकि इस वीडियो में एक पक्षी (bird dance viral video) अपने साथी को रिझाने (to seduce) की कोशिश कर रहा है.
इसके लिए प्रेमी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिससे वह अपना प्यार साबित कर पाए. ये बात इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों पर भी लागू होती है. इन दिनों हमें एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला जहां एक मादा चिड़िया को रिझाने के लिए पक्षी ने ऐसी पहल की जिसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.
देखे वीडियो :