Viral Video Today: पिटबुल डॉग ने भागकर पकड़ लिया घोड़े का जबड़ा, उसके बाद आगे जो हुआ उसे देख सभी के हुए रोंगटे खड़े - देखें वीडियो...
Viral Video Today: Pitbull dog ran away and caught the jaw of the horse, after that everyone got goosebumps after seeing what happened next - watch video... Viral Video Today: पिटबुल डॉग ने भागकर पकड़ लिया घोड़े का जबड़ा, उसके बाद आगे जो हुआ उसे देख सभी के हुए रोंगटे खड़े - देखें वीडियो...




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : पिटबुल डॉग के हमले की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी वे इंसानों पर हमला कर रहे हैं तो कभी दूसरे जानवरों पर अटैक कर रहे हैं. हाल ही में इनसे जुड़ी कई घटनाएं देखने को मिलीं. अब फिर से इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पिटबुल डॉग एक घोड़े को अपना निशाना बना रहा है. जैसे ही तांगा रुका पिटबुल भागकर वहां आया और घोड़े का जबड़ा पकड़ लिया.
घोड़े पर पिटबुल का अटैक
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह किसी जगह पर तांगा रुकते ही पिटबुल डॉग वहां आ जाता है. वो भागकर जाता है और घोड़े को जबड़े से पकड़ लेता है. घोड़े अचानक हुए हमले से बिल्कुल सहम जाता है.
यहां देखें वीडियो