Scandal With Groom : शादी के मंडप में बैठे दुल्हे के साथ दुल्हन के जीजा ने किया कुछ ऐसा, जिसके बाद दुल्हे ने किया ऐसा हरकत, घरवालों को आना पड़ा बीच में- देखें वीडियो...
Scandal With Groom: The bride's brother-in-law did something like this with the groom sitting in the wedding pavilion, after which the groom did such an act, the family members had to come in the middle- watch the video... Scandal With Groom : शादी के मंडप में बैठे दुल्हे के साथ दुल्हन के जीजा ने किया कुछ ऐसा, जिसके बाद दुल्हे ने किया ऐसा हरकत, घरवालों को आना पड़ा बीच में- देखें वीडियो...




Scandal With Groom :
नया भारत डेस्क : शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। तभी स्टेज पर दुल्हन के दीदी और जीजा दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचते हैं। जीजा दूल्हे के पीछे खड़े होकर उसकी टोपी को पकड़कर हिलाते हैं, तो दूल्हा मुस्कुराने लगता है। (Scandal With Groom)
इतना तो ठीक था जीजा ऐसा फिर कई बार ऐसा करते हैं, फिर भी दूल्हा हंसता रहता है। फिर वो दूल्हे को नोट देते हैं, दूल्हा ले लेता है। इसके बाद वो बड़ी ज़ोर से दूल्हे के गालों को नोंचते हैं, इतने में दूल्हा भड़क जाता है और उनके दोनों हाथ कसकर पकड़कर खींचता है और फिर खड़े होकर जीजा को थप्पड़ मारने लगता है। दूल्हा जीजा को लगातार कई थप्पड़ और मुक्के मारता है। इतने में वहां मौजूद रिश्तेदार और खुद दुल्हन भी दोनों को बचाने की कोशिश करने लगते हैं और कुछ देर बाद जाकर मामला शांत होता है। (Scandal With Groom)
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है-