Viral Video Today: शख्स समुद्र में घुसते ही शार्क की रडार पर आ गया, फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगी आंखें फटी की फटी - देखें वीडियो...
Viral Video Today: The person came on the shark's radar as soon as he entered the sea, then what happened will leave you teary-eyed - watch the video... Viral Video Today: शख्स समुद्र में घुसते ही शार्क की रडार पर आ गया, फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगी आंखें फटी की फटी - देखें वीडियो...




Viral Video Today :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो रोजाना वायरल होते हैं लेकिन कुछ ही नेटिजन्स को इंप्रेस कर पाते हैं. अभी एक शार्क से जुड़ा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ जिसमें देख सकते हैं कि किस तरह कई शार्क मिलकर एक शख्स को फुटबॉल बना देती हैं. जिसने भी यह नजारा देखा अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाया. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है.
शख्स को बना दिया फुटबॉल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स बड़ा सा गुब्बार लेकर समुद्र में घुसा था. देखते ही देखते उसने अपने शरीर को गुब्बारे में समा लिया. फिर क्या था वो शार्क के पास भी पहुंच गया. पहले तो शार्कों का झुंड उसे देख हैरत में पड़ा लेकिन कुछ ही पल बाद शख्स को फुटबॉल की तरह हवा में उछालने लगा.