Viral Video: 5वें फ्लोर की खिड़की से गिरी बच्ची, नीचे खड़े लड़का और लड़की ने कैच करके बचाई जिंदगी, हैरान करने वाला VIDEO वायरल...
Viral Video: The girl who fell from the window of the 5th floor, the boy and the girl standing below saved life by catching, the shocking VIDEO went viral... Viral Video: 5वें फ्लोर की खिड़की से गिरी बच्ची, नीचे खड़े लड़का और लड़की ने कैच करके बचाई जिंदगी, हैरान करने वाला VIDEO वायरल...




Social Media Viral video :
एक हैरान करने वाला वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आपकी रूह तक कांप जाए. इस वीडियो में दरअसल एक शख्स ऊंची इमारत से नीचे गिरती एक बच्ची को कैच कर उसे बचाता नजर आ रहा है. आपने फिल्मों में तो ऐसे सीन बहुत देखे होंगे, जिसमें हीरो छत से गिरते बच्चों या फिर लोगों को बचाता नजर आता है, लेकिन इस वीडियो में ‘रियल लाइफ हीरो’ देखने को मिल रहा है.
यह वीडियो चीन के झेजियांग प्रांत का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो बनकर बच्ची को बचाने वाले शख्स का नाम शेन डोंग (Shen Dong) बताया जा रहा है. यह शख्स असल में अपनी कार सड़क के उस पार पार्क कर रहा था, जब उसने दो साल की बच्ची को 5वें फ्लोर की खिड़की से अचानक नीचे गिरते हुए देखा और उसकी जान बचा ली.
देखें वीडियो: