Elephant Viral News: आराम से बैठी थी खूंखार शेरनी, तभी उसके पास आ धमकी हाथी, फिर जो हुआ... नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...
Elephant Viral News: The ferocious lioness was sitting comfortably, then the elephant threatened her, then what happened... You will not believe your own eyes after seeing the scene- watch the video... Elephant Viral News: आराम से बैठी थी खूंखार शेरनी, तभी उसके पास आ धमकी हाथी, फिर जो हुआ... नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...




Hathi Ka Video:
नया भारत डेस्क : शिकार को सामने देख शेर उस पर टूट पड़ता है और मिनटों में काम तमाम कर देते हैं. वहीं दूसरी ओर हाथी शांत रहता है लेकिन एक बार उसे गुस्सा आ जाए फिर वो किसी की नहीं सुनता. गुस्से में उसके आगे खतरनाक से खतरनाक जानवर भी पानी भरते नजर आते हैं. अब सोचिए शेर और हाथी का आमना-सामना हो जाए तो नजारा कैसा होगा. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हाथी और शेरनी का आमना-सामना हो रहा है. (Elephant Viral News)
शेरनी को हाथी ने डराया
सोशल मीडिया पर वायल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शेरनी अपने बच्चो संग खेत में बैठी हुई है और आराम फरमा रही है. तभी वहां भटकता हुए एक हाथी आ जाता है. शेरनी को इसकी भनक लग जाती है और चुपके-चुपके पीछे की ओर सरकती जाती है ताकि मौका मिलते ही मौके से फरार हो जाए. शेरनी और उसके बच्चे भागने की कोशिश में लगते ही हैं कि हाथी उन्हें दोड़ा लेता है. हाथी का खूंखार रूप देखकर शेरनी तुरंत वहां से भाग लेती है. (Elephant Viral News)
यूट्यूब पर यहां देखिए वीडियो:-