The man was playing pranks with a snake : सांप से दिल्लगी कर रहा था शख्स, Kiss करने की कोशिश की तो पड़ गए लेने के देने, बदले में सांप ने चूम लिया तो मच गई भगदड़- देखें वीडियो...

Video of Snake: The person was flirting with the snake, when he tried to kiss, he had to give, in return the snake kissed, then there was a stampede - watch video... Sanp Ka Video:सांप से दिल्लगी कर रहा था शख्स, Kiss करने की कोशिश की तो पड़ गए लेने के देने, बदले में सांप ने चूम लिया तो मच गई भगदड़- देखें वीडियो...

The man was playing pranks with a snake : सांप से दिल्लगी कर रहा था शख्स, Kiss करने की कोशिश की तो पड़ गए लेने के देने, बदले में सांप ने चूम लिया तो मच गई भगदड़- देखें वीडियो...
The man was playing pranks with a snake : सांप से दिल्लगी कर रहा था शख्स, Kiss करने की कोशिश की तो पड़ गए लेने के देने, बदले में सांप ने चूम लिया तो मच गई भगदड़- देखें वीडियो...

The man was playing pranks with a snake:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो बेहद खतरनाक होते हैं. और हमें डरा देते है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का कोबरा सांप को पकड़कर बैठ जाता है और उसे किस करने की कोशिश करने लगता है. लेकिन सांप को उसकी ये हरकत पसंद नहीं आई और उसने मौके पर ही पलटवार कर दिया. (The man was playing pranks with a snake)

सांप के साथ खिलवाड़ भारी पड़ गया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़का पहले सांप को पकड़ने की कोशिश करता है और कामयाब भी हो जाता है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो सांप को चूमने लगता है. लेकिन सांप ने यहा रौद्र रूप दिखाते हुए उसके मुंह को डस लिया और वो वहीं गिर पड़ा. सांप भी उसके हाथ से एकदम छिटक गया. (The man was playing pranks with a snake)

यहां देखिए सांप का वीडियो-