Prank Viral News : सड़क पर पैसो से भरा पर्स देख खुश हो गया शख्स, लेकिन अगले ही पल जैसे खोला पर्स, हो गया मजाक- देखें वीडियो...

Prank Viral News: Seeing a purse full of money on the road, the person became happy, but the next moment the purse opened, it became a joke - watch the video... Prank Viral News : सड़क पर पैसो से भरा पर्स देख खुश हो गया शख्स, लेकिन अगले ही पल जैसे खोला पर्स, हो गया मजाक- देखें वीडियो...

Prank Viral News : सड़क पर पैसो से भरा पर्स देख खुश हो गया शख्स, लेकिन अगले ही पल जैसे खोला पर्स, हो गया मजाक- देखें वीडियो...
Prank Viral News : सड़क पर पैसो से भरा पर्स देख खुश हो गया शख्स, लेकिन अगले ही पल जैसे खोला पर्स, हो गया मजाक- देखें वीडियो...

Prank Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर तरह के नजारे जैसे फनी, शादी, डांस और प्रैंक से जुड़े वीडियो में देखने को मिलते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो किसी को भी हिला देगा. वायरल हो रहे वीडियो में शख्स को सड़क पर पर्स मिल जाता है लेकिन जब वो उसे खोलता है तो तोते उड़ जाते हैं. इसमें ऐसा कुछ दिखा जो किसी के भी होश फाख्ता कर देगा. (Prank Viral News)

सड़क पर मिला पर्स

वीडियो दिखाता है कि एक शख्स टहल रहा होता है तभी सड़क पर किसी का गिरा हुआ पर्स उसे दिखता है. वो पास जाता है और उसे उठा लेता है. प्रतीत तो ऐसा होता है जैसे उसमें खूब सारे नोट भी हैं. लेकिन जैसे ही उसे खोलता है हिल जाता है. दरअसल, वो जिसे पर्स समझ रहा था वो सिर्फ एक टेम्पलेट था. इसे इस तरह डिजाइन किया गया था कि किसी को भी वो पर्स ही लगे. (Prank Viral News)

यहां देखें वीडियो-