Class Ka Video: स्कूल ब्रेक का ऐलान होते ही क्लास में सो गए सारे बच्चे, मजे से नींद का लेने लगे मजा- देखें ये वायरल वीडियो.....
Class Ka Video: As soon as the school break was announced, all the children fell asleep in the class, started enjoying their sleep - watch this viral video..... Class Ka Video: स्कूल ब्रेक का ऐलान होते ही क्लास में सो गए सारे बच्चे, मजे से नींद का लेने लगे मजा- देखें ये वायरल वीडियो....




Class Ka Video :
नया भारत डेस्क : स्कूल हो या कॉलेज हो या फिर ऑफिस हो लगातार एक्टिविटी करके लोग थक ही जाते हैं. सबकी यही इच्छा रहती है कि ब्रेक में थोड़ी नींद मिल जाए तो फिर बात ही क्या होगी. लेकिन कुछ जगहों को छोड़ दिया जाए तो ये अभी तक संभव नहीं हो पाया है. अब बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहे आईडिया पर काम हो जाए तो स्टूडेंट्स से लेकर कर्मचारी तक सभी हमेशा एक्टिव ही रहेंगे. दिखाया गया नजारा एक क्लासरूम का है, जिसमें बच्चे ब्रेक का पूरा फायदा उठाते दिख रहे हैं.
ऐसा ब्रेक जो सबको पसंद आएगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह क्लास में थोड़ी देर के लिए ब्रेक होता है. सभी बच्चों की सीटें स्लीपिंग चेयर के रूप में डेवलप की गई हैं. ब्रेक होते ही सारे बच्चे अपनी चेयर को खोलकर उसे स्लीपिंग चेयर में बदल देते हैं और सो जाते हैं.
यहां देखिए वीडियो को