Bull in Shop: लड़ाई के दौरान गारमेंट की दुकान में घुसे सांड ने मचाया उत्पात लाखों का नुकसान, वीडियो वायरल....

Bull in Shop: The bull entered the garment shop during the fight, caused loss of lakhs, video viral.... Bull in Shop: लड़ाई के दौरान गारमेंट की दुकान में घुसे सांड ने मचाया उत्पात लाखों का नुकसान, वीडियो वायरल....

Bull in Shop: लड़ाई के दौरान गारमेंट की दुकान में घुसे सांड ने मचाया उत्पात लाखों का नुकसान, वीडियो वायरल....
Bull in Shop: लड़ाई के दौरान गारमेंट की दुकान में घुसे सांड ने मचाया उत्पात लाखों का नुकसान, वीडियो वायरल....

Bull in Shop :

 

नया भारत डेस्क : ग्रेटर नोएडा में गारमेंट की दुकान में सांड के घुसकर उत्पात मचाने की घटना सामने आई है. बताया गया कि इस घटना से दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा दादरी में आवारा सांड का आतंक देखने को मिला है. दो सांड लड़ाई के दौरान एक गारमेंट्स की दुकान में घुस गए और जब उसको डंडा मारकर निकालने का प्रयास किया तो वह भड़क गया और जमकर तांडव मचाया. इस दौरान व्यापारी और दुकान के सेल्समैन अपनी जान बचाते नजर आए. काफी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला जा सका.

व्यापारी का हुआ नुकसान

दुकान में घुसकर सांड ने जो तांडव मचाया उससे व्यापारी को काफी नुकसान उठाना पड़ा. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. व्यपारियों का कहना है दादरी की सड़कों पर सांडो का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसके बाद भी अथॉरिटी और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है.

यहां देखिए वीडियो