Funny Viral News: पोते ने मांगी चाय तो भड़क गई दादी, फिर किया कुछ ऐसा, उड़ गई सारी नींद- देखे विडियो...

Funny Viral News: Grandma got angry when grandson asked for tea, then did something like this, lost all sleep - watch video... Funny Viral News: पोते ने मांगी चाय तो भड़क गई दादी, फिर किया कुछ ऐसा, उड़ गई सारी नींद- देखे विडियो...

Funny Viral News: पोते ने मांगी चाय तो भड़क गई दादी, फिर किया कुछ ऐसा, उड़ गई सारी नींद- देखे विडियो...
Funny Viral News: पोते ने मांगी चाय तो भड़क गई दादी, फिर किया कुछ ऐसा, उड़ गई सारी नींद- देखे विडियो...

Funny Viral News:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई हंसने-हंसाने वाला वीडियो सामने आते है लोग उसे हाथों हाथ लेते हैं. शायद यही वजह है कि फनी वीडियो सबसे तेजी से वायरल होते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक दादी-पोते से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि पोता नींद से उठते ही चाय की फरमाइश करने लगा. इस पर दादी ने उसे ऐसा सबक सिखाया बेचारा दोबारा चाय नहीं मांगेगा. वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. (Funny Viral News)

चाय मांगने की कर दी भूल

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का खुले आंगन में चारपाई पर सो रहा है. गहरी नींद से उठते ही उसे चाय की तलब हुई. उसने तड़ी जमाते हुए चाय के लिए आवाज लगानी शुरू कर दी. लड़का तेज-तेज चिल्लाते हुए चाय की डिमांड करने लगा. उसकी इस फुटानी को दादी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाई. दादी छत पर गई और पानी की पूरी टंकी ही उस पर दे मारी. अचानक टंकी से हुए हमले से लड़का दहल गया. उसे समझ ही नहीं आया कि उसने कौन सी बड़ी गलती कर दी. दादी कहती दिख रही हैं, ‘तेरे बाप ने यहां होटल खोल रखा है.’ (Funny Viral News)

यहां देखिए वीडियो-