Viral Video Today: शादी के मंडप में धोती पहनकर फेरे ले रहा था दूल्हा, तभी दुल्हन ने किया कुछ ऐसा जिसे देख लोगो के भी उड़ गए होश- देखें वीडियो...
Viral Video Today: The groom was taking rounds in the wedding mandap wearing a dhoti, then the bride did something that shocked even the people - watch the video... Viral Video Today: शादी के मंडप में धोती पहनकर फेरे ले रहा था दूल्हा, तभी दुल्हन ने किया कुछ ऐसा जिसे देख लोगो के भी उड़ गए होश- देखें वीडियो...




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े गजब के कारनामे देखने को मिलते है जिसमे से कई कारनामे हमें बहुत हसाते है तो कई को देख हमारे होश उड़ जाते है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो दूल्हे से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह शादी संपन्न करने के लिए फेरों की रस्म चल रही है लेकिन तभी दूल्हे की धोती खुल जाती है. दूल्हा खुद भी इस घटना पर हंस पड़ता है.
फेरों में खुल गई दूल्हे की धोती
शादी से जुड़े इस वीडियो में आपको नजर आ जाएगा कि फेरों का समय है. पंडितजी मंत्र पढ़ रहे हैं और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे हैं. अभी फेरे पूरे भी नहीं हुए थे कि दूल्हे की धोती खुल जाती है. इस मौके पर मौजूद लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. दुल्हन भी एक तरफ मुंह करके खूब ठहाके लगाती है. दूल्हा झट से धोती उठाता है और उसे दोबारा पहनने में जुट जाता है.
दूल्हा बना हंसी का पात्र, यहां देखिए-