Stunt Viral News : साइकिल लेकर पतले से पुल को पार करने निकल गया शख्स, लेकिन फिर जो हुआ, देखें विडियो...
Stunt Viral News: A man set out to cross a narrow bridge on a bicycle, but what happened next, watch the video... Stunt Viral News : साइकिल लेकर पतले से पुल को पार करने निकल गया शख्स, लेकिन फिर जो हुआ, देखें विडियो...




Stunt Viral News :
नया भारत डेस्क : आजकल लोग अपने हुनर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. कुछ इसमें सफल होते हैं तो कुछ बीच में ही अटक जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स साइकिल से पतले और टेढ़े-मेढ़े पुल को पार करने की कोशिश में जुटा है. उसके इस कमाल को देखने काफी लोग जुटे हुए हैं. मगर उसकी राह काफी कठिन ही दिखाई पड़ रही है. (Stunt Viral News)
पुल पार करने की कोशिश में शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि लोगों को पतले और टेढ़े-मेढ़े पुल को साइकिल चलाकर पार करने का चैलेंज दिया जा रहा है. इस चैंलेंज को एक शख्स ने स्वीकार कर लिया और साइकिल लेकर पुल पर सवार हो गया. पुल को इस तरह बनाया गया है जिससे ज्यादातर लोग असफल ही होंगे. लेकिन शख्स ने साइकिल चलाना शुरू कर दिया. जैसे ही टेढ़ा-मेढ़ा रास्ता आता उसका साइकिल डगमगा जाती है. कई बार लगता है कि शख्स साइकिल सहित पानी में गिर जाएगा और चैलेंज हार जाएगा. (Stunt Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-