Bhojpuri Actress Monalisa: बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Monalisa! खेतों के बीच खड़े होकर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने करवाया फोटोशूट....दिखाई बोल्ड अदाएं, किलर लुक्स देख फैंस हुए बेकाबू....
Bhojpuri Actress Monalisa: Monalisa looks like this without makeup! Bhojpuri actress Monalisa got hotoshoot done while standing in the middle of the fields. Bold looks were seen, fans were uncontrollable after seeing killer looks.... Bhojpuri Actress Monalisa: बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Monalisa! खेतों के बीच खड़े होकर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने करवाया फोटोशूट....दिखाई बोल्ड अदाएं, किलर लुक्स देख फैंस हुए बेकाबू....




Bhojpuri Actress Monalisa:
नया भारत डेस्क : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो उनके हुस्न के चर्चे अक्सर होने लगते हैं। मोनालिसा के ठुमकों से लेकर उनकी अदाओं का हर कोई एक पल में दीवाना हो जाता है। बला की खूबसूरत मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज में ऐसा जलवा बिखेरा है कि तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) खेतों के बीच बिना मेकअप लुक में पहुंच गईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने टाइट कपड़े पहनकर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि फोटोज चर्चा में आ गईं। देखिए एक्ट्रेस का खेतों के बीच का ग्लैमरस लुक।
लेटेस्ट फोटोज में मोनालिसा कैमरे के सामने ग्रीन कलर की ए-लाइन टाइट स्कर्ट के साथ ब्लैक कलर का टॉप पहने दिखीं. इस ड्रेस को पहनकर मोनालिसा ने कैमरे के सामने दिलकश पोज दिए.
इन तस्वीरों में मोनालिसा बेहद खुश और मुस्कुराती हुई दिखीं जिसने एक्ट्रेस के लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना दिया. खास बात है कि इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बिना मेकअप लुक में दिखीं.
इस बात की जानकारी किसी और नहीं बल्कि मोनालिसा ने ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दी. मोनालिसा ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरा नो मेकअप लुक..नो फिल्टर...' इन फोटोज में मोनालिसा खेतों के बीच बैठी नजर आईं और एक से बढ़कर एक पोज दिए.
इन तस्वीरों में मोनालिसा के चेहरे पर पड़ी धूप की किरणों से उनका चेहरा और चमक उठा. जो कि फोटोज में साफ नजर आ रहा है. जिसमें वो और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही हैं.
आपको बता दें, मोनालिसा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई ना कोई फोटोज शेयर करती रहती हैं जो फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं.