Viral Video: Tiger के लिए छलका रवीना टंडन का दर्द, पत्थर मार रहे लोगों को सुना दी खरी-खोटी, मुद्दा उठाने पर एक्शन में आए अधिकारी- देखें वीडियो...
Viral Video: Raveena Tandon's pain spilled over for Tiger, heard the people pelting stones, officials came into action on raising the issue- watch video... Viral Video: Tiger के लिए छलका रवीना टंडन का दर्द, पत्थर मार रहे लोगों को सुना दी खरी-खोटी, मुद्दा उठाने पर एक्शन में आए अधिकारी- देखें वीडियो...




Viral Video:
नया भारत डेस्क : कुछ बदमाश पर्यटक भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के बाड़े पर पत्थर फेंकते हैं, जिसके बाद उद्यान के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की बड़ी झील के तट पर स्थित है. रवीना ने सोमवार को ट्वीट किया था, “वन विहार, भोपाल, मध्य प्रदेश. कुछ बदमाश पर्यटक बाघों पर पत्थर फेंकते हैं. ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं-पत्थर फेंकते हैं. बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं. अपमान के अधीन हैं वे.”
रवीना टंडन ने किया ट्वीट
जवाब में इस उद्यान के प्रबंधन ने कहा कि वह पहले ही घटना की जांच कर रहा है. इस तरह के कृत्य वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय हैं. एक ट्वीट में इस उद्यान के प्रबंधन ने कहा, “वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ऐसे किसी भी कृत्य के खिलाफ ‘कतई बरदाश्त न करने’ की नीति का पालन करता है, जिससे जानवरों को शारीरिक नुकसान हो सकता है. हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल होने से बचें, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है.”
देखें वीडियो