Snake Viral Video: केला समझकर सांप को ही पकड़ लिया शख्स, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दहल जायेंगे आप- देखें विडियो...

Snake Viral Video: A man caught a snake thinking it was a banana, then what happened next, you will be shocked to see the scene - watch the video... Snake Viral Video: केला समझकर सांप को ही पकड़ लिया शख्स, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दहल जायेंगे आप- देखें विडियो...

Snake Viral Video: केला समझकर सांप को ही पकड़ लिया शख्स, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दहल जायेंगे आप- देखें विडियो...
Snake Viral Video: केला समझकर सांप को ही पकड़ लिया शख्स, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दहल जायेंगे आप- देखें विडियो...

Snake Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े कई नज़ारे देखने को मिलते है. ज्यादातर लोगों की कल्पना ही यहीं होती है कि उनका सामना कभी सांपों से ना होने पाए. वहीं कुछ लोग जहरीले सांपों से भी खिलवाड़ करते नजर आते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक लेवल ऊपर का प्रतीत होता है. शख्स ने सांप को केला समझ लिया और खाने गया लेकिन जैसे ही उसने हरकत शुरू की बेचारी घिग्घी ही बंध गई. सोशल मीडिया के अनेकों प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल होने लगा है. (Snake Viral Video)

सांप को समझा केला

आपने अब तक रंग-बिरंगे सांपों को देखा होगा. कितने ही सांपों को प्रकृति ने ऐसा रंग दिया होता है जिसे देख कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए. सांप कभी पत्तों की तरह नजर आते हैं तो कभी किसी पेड़ की तरह दिखते हैं. पहली नजर में उनको पहचान पाना किसी के लिए भी मुश्किल भरा साबित होता है. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा दिखाई दिया. इस बार सांप पूरी तरह से एक केले की तरह नजर आ रहा है. शख्स ने उसे वाकई में केला ही समझ लिया और उठाकर खाने गया मगर एकाएक सांप की हरकत से शख्स दहल उठा. आप देखेंगे कि एक बॉक्स में केले के साथ एक सांप को भी रखा गया है. (Snake Viral Video)

यहां देखिए अनोखा नजारा-