Viral Video : पंखों के सहारे खुद को बैलेंस करने की बेहतरीन कोशिश, ये है पक्षियों की दुनिया का 'टाइगर श्रॉफ, देखे विडियो...
Viral Video: Best effort to balance yourself with the help of wings, this is Tiger Shroff of the world of birds, watch the video... Viral Video : पंखों के सहारे खुद को बैलेंस करने की बेहतरीन कोशिश, ये है पक्षियों की दुनिया का 'टाइगर श्रॉफ, देखे विडियो...




Tiger Shroff of the world of birds :
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कबूतर अपने पंखों को फैलाए हुए है, जिसे देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वह उड़ने वाला है. हालांकि वह उड़ने की कोशिश नहीं कर रहा बल्कि वह पंखों के सहारे खुद को बैलेंस करने की कोशिश कर रहा है, ताकि बैकफ्लिप मारने में उसे कोई परेशानी न हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किस तरह एकदम परफेक्शन के साथ बैकफ्लिप मारता है. आमतौर पर बैकफ्लिप मारना आसान नहीं होता. कोई नया ‘खिलाड़ी’ तो यह नहीं कर सकता. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. शायद कबूतर ने भी काफी प्रैक्टिस की होगी, तभी तो वह एकदम परफेक्ट तरीके से स्टंट कर लेता है. इस वीडियो को देख कर तो कोई भी हैरान रह जाए.
देखें वीडियो :