Bhojpuri Viral : निरहुआ ने किया आम्रपाली दुबे के साथ जमकर रोमांस! देखकर मच गया हड़कंप, खूब देखा गया वीडियो...
Bhojpuri Viral: Nirahua romanced fiercely with Amrapali Dubey! There was a stir after seeing this, the video was watched a lot... Bhojpuri Viral : निरहुआ ने किया आम्रपाली दुबे के साथ जमकर रोमांस! देखकर मच गया हड़कंप, खूब देखा गया वीडियो...




Bhojpuri Viral Hot Song :
नया भारत डेस्क : निरहुआ और आम्रपाली के गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली की जोड़ी को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे एक असल दोस्त है, दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बांड शेयर करते हैं। इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया गाना ‘धड़क जाला छतिया’ (Dhadak jala Chhatiya) एक बार फिर से वायरल हो रहा है। (Bhojpuri Viral Hot Song)
इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शक इस गाने पर प्यार लुटा रहे हैं। गाने में आम्रपाली पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर्दे पर आते ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। इनकी केमेस्ट्री हर किसी को हिलाकर रख देती है। इस गाने को कल्पना और रजनीश ने आवाज दी है। (Bhojpuri Viral Hot Song)
आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे गाने के वीडियो में एक दूजे के साथ खूब जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। गाने में निरहुआ के लिए उतावले होते हुए नजर आ रहे हैं, मगर आम्रपाली दुबे थोड़ा नखरा दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। (Bhojpuri Viral Hot Song)