Viral Video: सपना चौधरी ने अपने ठुमके से स्टेज पर लगाई आग, दिखाई ऐसी अदायें कि दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Viral Video: Sapna Choudhary set the stage on fire with her dance, showed such expressions that people were heartbroken - watch the video... Viral Video: सपना चौधरी ने अपने ठुमके से स्टेज पर लगाई आग, दिखाई ऐसी अदायें कि दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Viral Video: सपना चौधरी ने अपने ठुमके से स्टेज पर लगाई आग, दिखाई ऐसी अदायें कि दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...
Viral Video: सपना चौधरी ने अपने ठुमके से स्टेज पर लगाई आग, दिखाई ऐसी अदायें कि दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Viral Video: 

 

नया भारत डेस्क : सपना चौधरी अपने डांस और शानदार मूव्स की वजह से वो आज देशभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. अगर सपना चौधरी का कहीं प्रोग्राम होने जा रहा है तो समझ जाओ कि वह जश्न की रात है। अब सपना का एक 2017 का वीडियो वायरल हो रहा है। Youtube पर इस वीडियो को यूपी के मेरठ का बताया गया। वीडियो के शुरुआत में ही सपना अपने ठुमकों से गोले छोड़ते नजर आई। दरअसल, उनके हर ठुमके पर DJ ने तोप के गोले छोड़े गए हों, ऐसा साउंड किया।

बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर बहुत भीड़ देखी जाती हैं। वैसा ही इस वीडियो में भी देखा गया। डांस के शुरुआत में ही एक बुजुर्ग को झगड़ा करते हुए देखा गया। इससे यह साफ होता है कि सपना को देखने के लिए लोगों के बीच कैसी दीवानगी रहती है।