Python Viral News : अजगर को कंधे पर लादकर पुचकारने लगी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- देखें विडियो...

Python Viral News: A woman started caressing a python by carrying it on her shoulders, then something like this happened, you will be shocked to see the sight - watch the video... Python Viral News : अजगर को कंधे पर लादकर पुचकारने लगी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- देखें विडियो...

Python Viral News : अजगर को कंधे पर लादकर पुचकारने लगी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- देखें विडियो...
Python Viral News : अजगर को कंधे पर लादकर पुचकारने लगी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- देखें विडियो...

Azgar Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : कहीं छोटा सांप भी दिख जाए तो ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है. लोग इसी कामना में रहते हैं कि उनका सामना कहीं सांपों से ना हो जाए. मगर बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है और वो उनके साथ ऐसे खिलवाड़ करते हैं जैसे वो कोई खिलौना हों. इस कड़ी में कई बार लोग आफत में पड़ जाते हैं मगर फिर उनसे खिलवाड़ करना नहीं भूलते हैं. सोशल मीडिया पर अभी अजगर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह महिला बिना डरे अजगर के पास पहुंचती है और उसे कंधे पर उठाकर घूमने लगती है. (Python Viral News)

महिला ने उठा लिया अजगर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला बिना डरे एक विशालकाय अजगर के पास पहुंच जाती है. फिर देखते ही देखते वो उसे पुचकारना शुरू कर देती है. अगले ही पल महिला भारी-भरकम अजगर को कंधे पर लाद लेती है और उसके बारे में बातें करने लगती है. इस दौरान अजगर महिला बिना नुकसान पहुंचाए उसके पूरे शरीर पर आराम से रेंगता हुआ नजर आ रहा है. महिला ने इस तरह से अजगर को उठाया हुआ जैसे वो कोई खिलौना हो. उसके चेहरे पर इस खतरनाक जीव को उठाने के बाद जरा भी सिकन नजर नहीं आ रही हैं. (Python Viral News)

देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिखाई दे रहा है वैसा आमतौर पर नजर नहीं आता है. इस वीडियो को snakesrealm नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस एकाउंट से सापों के वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. एक यूजर ने पूछा है, ‘यह किस प्रकार का सांप है?’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘क्या होगा जब वो उसे खा जाएगा.’ इसी तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर नेटिजन्स द्वारा देखने को मिल रहे हैं. हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स इस वीडियो पर आ चुके हैं. (Python Viral News)

देखिए वीडियो को-

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Snakes Realm (@snakesrealm)