Uncle's Viral News : 'लुंगी डांस' गाने पर चाचाजी ने किया हाई वोल्टेज डांस, स्टेप्स देख आसपास खड़े लोग भी रह गये दंग- देखें विडियो...

Uncle's Viral News: Uncle did high voltage dance on the song 'Lungi Dance', even the people standing around were stunned after seeing the steps - watch video... Uncle's Viral News : 'लुंगी डांस' गाने पर चाचाजी ने किया हाई वोल्टेज डांस, स्टेप्स देख आसपास खड़े लोग भी रह गये दंग- देखें विडियो...

Uncle's Viral News : 'लुंगी डांस' गाने पर चाचाजी ने किया हाई वोल्टेज डांस, स्टेप्स देख आसपास खड़े लोग भी रह गये दंग- देखें विडियो...
Uncle's Viral News : 'लुंगी डांस' गाने पर चाचाजी ने किया हाई वोल्टेज डांस, स्टेप्स देख आसपास खड़े लोग भी रह गये दंग- देखें विडियो...

Chachaji Ka Dance:

 

नया भारत डेस्क : कुछ डांस वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें जितनी बार भी देख लो मन नहीं भरता है. मगर कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही लोग चौंक जाते हैं और अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं. कभी बुजुर्गों का फनी डांस तो कभी शादियों में मचाया गया डांस धमाल आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बनता है. अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चाचाजी स्टेज पर उछल-उछलकर डांस करने लगते हैं. उनके डांस को देख सबके चेहरे खिल गए. (Uncle's Viral News)

चाचाजी का लुंगी डांस

वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शादी-विवाह से जुड़ा मालूम होता है. सभी डीजे पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच किसी ने शाहरुख खान का ‘लुंगी डांस’ गाना बजा दिया. फिर क्या था एक चाचाजी तुरंत स्टेज पर कूद गए और लुंगी डांस दिखाने लगे. इस दौरान उन्होंने अपने ही डांस स्टेप्स क्रिएट कर डाले और एक से एक मूव दिखाकर सारे मेहमानों के भी होश उड़ा दिए. चाचाजी ने एक बार रिदम पकड़ ली फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा है. सब टकटकी लगाकर उन्हें देखते रहे मगर चाचाजी अपनी डांसिंग में ही खोए रहे. (Uncle's Viral News)

यहां देखिए गजब डांस का वीडियो-