Social Media Viral Video : गांव के किसान के आगे बड़े-बड़े इंजीनियर्स फेल! ऐसा 'जुगाड़' बनाया कि चिड़िया के आते ही खेत में बजने लग जाती है घंटी...जानिए कैसे...
Social Media Viral Video : Big engineers fail in front of village farmer! Made such a 'jugaad' that the bell starts ringing in the field as soon as the bird arrives... know how... Social Media Viral Video : गांव के किसान के आगे बड़े-बड़े इंजीनियर्स फेल! ऐसा 'जुगाड़' बनाया कि चिड़िया के आते ही खेत में बजने लग जाती है घंटी...जानिए कैसे...




Social Media Viral Video :
एक किसान का यह देशी जुगाड़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद बड़े इंजीनियर हैरत में पड़ जाएंगे। किसान ने खेत से चिड़ियों को भगाने के लिए अपना दिमाग लगाकर कमाल का जुगाड़ बनाया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक किसान का देसी जुगाड़ यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है, अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया है। किसानों को आपने बिजूका लगाते देखा होगा, लेकिन इस किसान ने एक अनोखा यंत्र बनाया है, जिससे उसके खेत में कोई भी पक्षी नहीं आएगा और उसकी फसल सुरक्षित रहेगी।