Snake and Deer Video : जहरीले सांप को चबा-चबाकर खा गया शाकाहारी हिरण, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...
Snake and Deer Video: Vegetarian deer chewed and ate poisonous snake, people's eyes got teary seeing the sight - watch the video here... Snake and Deer Video : जहरीले सांप को चबा-चबाकर खा गया शाकाहारी हिरण, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...




Snake and Deer Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हमारी हंसी नहीं रुकती है तो कई बार आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक हिरण से जुड़ा है जिसमें वो ऐसा कुछ खाते हुए नजर आता है कि चौंक ही जाएंगे. हैरान करने वाला ये वीडियो कुछ ही समय में हजारों लाखों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Snake and Deer Video)
सांप चबाकर खा गया हिरण
वीडियो देखकर मालूम होता है कि हिरण भोजन की तलाश में यहां वहां भटक रहा है. काफी कोशिशों के बावजूद उसे भोजन नहीं मिला. मगर एकाएक उसकी नजर जमीन पर खतरनाक सांप की तरफ पड़ी. देखकर हिल जाएंगे कि हिरण ने उसी सांप को मुंह में दबोचा और चबाना शुरू कर दिया. हिरण कुछ ही देर में पूरा सांप चबा-चबाकर खा गया. (Snake and Deer Video)
देखिए हिरण का वीडियो-