Viral: कोरियाई छात्रों ने 'हाय रे मेरा घाघरा' पर किया ऐसा जबरदस्त नृत्य, जिसे देख थिरकने लगे सभी के पैर, देखे विडियो...
Viral: Korean students did such a tremendous dance on 'Hi Re Mera Ghaghra', seeing that everyone's feet started trembling, watch the video... Viral: कोरियाई छात्रों ने 'हाय रे मेरा घाघरा' पर किया ऐसा जबरदस्त नृत्य, जिसे देख थिरकने लगे सभी के पैर, देखे विडियो...




Social Media Viral News :
बॉलीवुड अब केवल विदेश में रहने वाले भारतीयों के बीच ही पॉपुलर नहीं है, बल्कि वहां के लोकल्स भी इंडस्ट्री की फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं और उसके सुपरहिट गानों पर जोरदार ठुमके भी लगाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें कोरियन स्टूडेंट रणबीर कपूर और माधुरी दीक्षित के गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस गाने को वे कितना इंजॉय कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में आफ देख सकते हैं कि कोरियन स्टूडेंट्स ‘हाय रे मेरा घाघरा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में जहां लड़कियों ने माधुरी के किरदार को पूरा निभाने की कोशिश की है तो वहीं लड़कों ने रणबीर कपूर बनकर एक-एक स्टेप को फॉलो किया है. स्टूडेंट्स न सिर्फ गाना बल्कि अपना लिबास भी बिल्कुल देसी बना रखा है. उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि वो कोरियन है.