Cricket Viral Video : ये तो निकला बुमराह का छोटा भाई, उसी स्टाइल से गेंदबाजी करते हुए तोड़ दिया बल्लेबाज का मुंह, देखें विडियो...
Cricket Viral Video: It turned out to be Bumrah's younger brother, he broke the batsman's mouth while bowling with the same style, watch the video... Cricket Viral Video : ये तो निकला बुमराह का छोटा भाई, उसी स्टाइल से गेंदबाजी करते हुए तोड़ दिया बल्लेबाज का मुंह, देखें विडियो...




Cricket Viral Video :
नया भारत डेस्क : जसप्रीत बुमराह का एक्शन उन्हें सबसे अलग गेंदबाज बनाता है. क्रिकेट खेलने वाले बच्चे कई बार उनके एक्शन को कॉपी करते हैं और ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह लड़का जसप्रीत बुमराह के एक्शन को कॉपी करते हुए गेंदबाजी कर रहा है. (Cricket Viral Video)
सीधा फेंक दिया बीमर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का गेंदबाजी कर रहा है और दूसरा बल्लेबाजी कर रहा है. मालूम होता है कि वो गेंदबाज का छोटा भाई है. ऐसा लगता है जैसे लड़का जसप्रीत गेंदबाज का फैन है और उनके ही गेंदबाजी स्टाइल को कॉपी कर रहा है. बल्लेबाज भी उसे फेस करने के लिए तैयार था. लड़के ने जैसे ही अपने हाथ से गेंद को छोड़ा वो सीधा बीमर बन गई और बल्लेबाजी कर रहे लड़के के मुंह पर जा गिरी. चेहर पर गेंद लगते ही लड़का मारे दर्द के कराह उठा और पिच पर ही बैठ गया. (Cricket Viral Video)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-