Magarmach Ka Video: सबसे खतरनाक जीव मगरमच्छ के जबड़े में जाने ही वाला था शख्स, की अंत में समझदारी दिखा दी- देखें वीडियो...
Video of Magarmach: The most dangerous creature was about to go into the jaws of the crocodile, but in the end showed understanding – watch the video… Magarmach Ka Video: सबसे खतरनाक जीव मगरमच्छ के जबड़े में जाने ही वाला था शख्स, की अंत में समझदारी दिखा दी- देखें वीडियो...




Magarmach Ka Video :
नया भारत डेस्क : मगरमच्छ को पानी का सबसे खतरनाक जीव माना जाता है. एक बार कोई उसके शिकंजे में आ जाए तो काम तमाम ही समझिए. पानी में मगरमच्छ जंगल के राजा शेर से भी पंगा लेने में पीछे नहीं हटता है. कई बार नदी और समुद्र की सैर करने गए लोगों को भी मगरमच्छ दबोच लेता है. ठीक इसी तरह का एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं नदी किनारे एक शख्स मगरमच्छ के जबड़े में आते-आते बच गया.
शख्स पर टूट पड़ा मगरमच्छ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि नदी किनारे एक शख्स लंबी-लंबी झाड़ियों के बीच फंसा हुआ है और एक मगरमच्छ उसके सामने आ जाता है. पानी का दैत्य मगरमच्छ पूरी ताकत लगाकर शख्स को दबोच लेना चाहता है लेकिन ऐन वक्त पर शख्स खुद को पीछे धकेल देता है और अपनी जान बचा लेता है. बाद में कुछ लोग आकर मगरमच्छ को खदेड़ देते हैं.
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को