Macaroni Samosa: शख्स ने समोसे में भर दी आलू की जगह मैक्रोनी, समोसे देखकर लोगो का चकराया सिर, बोले-...- देखें वीडियो...
Viral Video: The person filled macaroni instead of potatoes in samosas, seeing the samosas people got dizzy, said-...- Watch video... Viral Video: शख्स ने समोसे में भर दी आलू की जगह मैक्रोनी, समोसे देखकर लोगो का चकराया सिर, बोले-...- देखें वीडियो...




Macaroni Samosa :
नया भारत डेस्क : कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही मुंह में पानी आ जाता है तो कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देख लोगों के मुंह से निकलता है ये क्या बना दिया यार. वेरायटी के नाम पर कुछ लोग अलग-अलग फूड क्रिएट करते हैं और सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. (Macaroni Samosa)
हाल ही में एक समोसे का वीडियो सामने आा था, जिसमें शख्स ने आलू की जगह उसमें भिंडी भर दी थी. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं एक समोसे वाले ने आलू हटाकर उसमें मैक्रोनी भर दी है. और लोग जमकर चटकारे लेते दिख रहे हैं. (Macaroni Samosa)
समोसे से कर दिया आलू गायब
बिना आलू के समोसे की कल्पना किसी ने नहीं की होगी, लेकिन वेरायटी के नाम पर अब नया ट्रेंड चल पड़ा है. कितनी जगहों से समोसे से आलू गायब होता दिख रहा है. कोई समोसे में पनीर भर रहा है तो कोई तरह-तरह सब्जियां भर रहा है. लेटेस्ट वायरल वीडियो में इसी कड़ी का हिस्सा है. इसमें शख्स ने जैसे ही समोसे को तोड़ा उसमें से आलू की जगह मैक्रोनी निकली. इस नजारे के देख हर कोई सकते में है. लोग इस पर जमकर फनी रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. (Macaroni Samosa)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखें-