Lion and Hippo Fight: नदी पार कर रहे थे तीन शेर, तभी आ गया खतरनाक हिप्पो, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख आप भी हो जायेंगे हैरान- देखें वीडियो...
Lion and Hippo Fight: Three lions were crossing the river, then a dangerous hippo came, then something like this happened, you will also be surprised to see - watch the video... Lion and Hippo Fight: नदी पार कर रहे थे तीन शेर, तभी आ गया खतरनाक हिप्पो, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख आप भी हो जायेंगे हैरान- देखें वीडियो...




Sher Aur Hippo Ki Ladai:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े एक से एक वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ जानवर ज्यादा ही खूंखार होते हैं जैसे शेर, चीता आदि. वहीं, हिप्पो, हाथी और जिराफ जैसे जानवर शांत होते हैं लेकिन अगर उन्हें किसी पर गुस्सा आ जाए तो उसके पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं. अभी जो वीडियो सामने आया है वो तीन शेरों और एक हिप्पो से जुड़ा हुआ है. अपने एरिए में शेरों के दल को देख हिप्पो से रहा नहीं गया और उसने उन्हें भगाकर ही दम लिया. (Lion and Hippo Fight)
हिप्पो ने शेरों को खदेड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि नदी में तीन शेर घुस जाते हैं और बड़े मजे से ठंडे पानी में नहाते हैं. दूसरी छोर पर हिप्पो उनकी तरह गुस्से भरी निगाहों से देखता है. उसने जरा भी देर ना करते हुए शेरों के पास पहुंच गया और उन्हें मार-मारकर भगाने लगा. (Lion and Hippo Fight)
यहां देखिए वीडियो-